लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां शास्त्री भवन में प्रयाग कुम्भ-2019 के दौरान गंगा नदी में गिरने वाले नालों की रोकथाम, सहायक नदियों की स्वच्छता से सम्बन्धित कार्ययोजनाओं तथा कानपुर की टैनरीज़ की शिफ्टिंग की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा में गिरने वाले सभी नालों इत्यादि का 15 दिसम्बर से पूर्व समाधान करते हुए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस तिथि के उपरान्त गंगा नदी में किसी भी प्रकार की गन्दगी नहीं गिरेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सीवेज तथा अन्य प्रदूषणकारी उत्प्रवाह के ट्रीटमेन्ट के लिए स्थापित किए जा रहे एसटीपी समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि नदियों में सीवर का प्रदूषण न पहुंचे, जिससे गंगा जी में निर्मल धारा अच्छे जल स्तर और प्रवाह के साथ उपलब्ध हो।
योगी ने कहा कि प्रयाग कुम्भ-2019 के मद्देनजर गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता पर विशेष ध्यान दिया जाए। महत्वपूर्ण स्नान दिवसों जैसे मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, बसन्त पंचमी, माघी पूर्णिमा, तथा महाशिवरात्रि पर्वों पर गंगा जी में पर्याप्त निर्मल जल की व्यवस्था की जाए। बैठक में प्रमुख सचिव, सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया कि इन महत्वपूर्ण पर्वों पर जल की उपलब्धता हेतु टिहरी, भीमगौड़ा, नरोरा एवं कानपुर बैराज से डाउनस्ट्रीम में पानी छोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा के किनारे बसे 1627 ग्रामों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे यह गांव ओ0डी0एफ0 प्लस की ओर अग्रसर हो सके। गंगा में सीधे गिरने वाले नाले, जो टैप नहीं किये जाते हैं, के रेमिडिएशन का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। इस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक 99 नाले टैप किये जा चुके हैं, जबकि 127 नाले शोधन के लिए बचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सी0ई0टी0पी0 में वैकल्पिक ऊर्जा का उपयोग करने तथा जल के प्रदूषण को कम करने के लिए आईआईटीकानपुर एवं आईआईटी बीएचयू के सहयोग से कार्य किया जाए।
इस अवसर पर वन मंत्री दारा सिंह चैहान, मुख्य सचिव डॉ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल सहित सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Post Top Ad
Friday, 5 October 2018
15 दिसम्बर से गंगा में नहीं गिरेगी किसी भी प्रकार की गन्दगीः मुख्यमंत्री
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment