जौनपुर। स्व. समर बहादुर सिंह स्कूल्स इण्डिया कप फुटबाल चैम्पियनषिप सीजन-3 का महाकुम्भ 6 अक्टूबर से एस. एस. पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर के प्रांगण में शुरू होगा जिसमें जनपद के खिलाड़ियों की 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित 4 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुये आयोजन समिति के समन्वयक पारितोष सिंह ने बताया कि एस.ए.आई. द्वारा आयोजित यह खेल भारत में तीसरी बार खेला जा रहा है जिसका उद्देष्य फुटबाल के प्रति रूझान एवं जागरूकता उत्पन्न करना है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद के सेन्ट पैट्रिक्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, प्रसाद इण्टरनेषनल स्कूल, जनककुमारी बाल षिक्षा निकेतन, डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी, सेण्ट तुलसी ग्लोबल स्कूल, आर. एन. टैगोर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, नेहरू बालोद्यान इंग्लिष स्कूल, एवं एस.एस. पब्लिक स्कूल की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता लीग आधार पर खेला जायेगा जिसमें टीमें दो ग्रुप में बांटी गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 6 अक्टूबर दिन शनिवार को मेजबान एस.एस. पब्लिक स्कूल व प्रसाद इण्टरनेषनल स्कूल के बीच खेला जायेगा। सेमी फाइनल मैच 8 अक्टूबर और फाइनल मैच 9 अक्टूबर को खेला जायेगा।
Post Top Ad
Friday, 5 October 2018
स्कूल्स इण्डिया कप फुटबाल चैम्पियनशिप सीजन-3 का महाकुम्भ 6 अक्टूबर से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment