कुशीनगर। जनपद के सुनीता हत्याकाण्ड का खुलासा करने का दावा करते हुए रामकोला थाना पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हत्याकांड का खुलासा कर रहे जनपद के पुलिस अधीक्षक पत्रकारों के सवालों की पिपाशा को शांत नहीं कर पाये।
बता दें कि जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहां गांव निवासी एक महिला का अपहरण कर हत्या कर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि 3 अक्टूबर 2018 को जनपद कुशीनगर में अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रामकोला थाने में पंजीकृत मुकदमा धारा 364 से संबंधित वांछित शेष विश्वकर्मा पुत्र सुभाष विश्वकर्मा निवासी उरदा नंबर दो उम्र 26 वर्ष को पुलिस ने भागने की फिराक में रहे संदिग्ध मानते हुए रामकोला रेलवे स्टेशन से रामकोला पुलिस ने धर दबोचा। जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से कुल 6 लाख 66 हजार रूपये नकद और सिम कार्ड बरामद किया है।
पुलिसिया पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि 17 सितंबर की रात 8 बजे सुनीता से मोबाइल फोन पर बात की और अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से सुनीता को लेकर गोरखपुर जाने लगा। सुनीता ने रास्ते में बताया कि उसके पास एक पन्नी में सात लाख रूपए हैं। बताया कि लालच में लूट की नियत से मैने सुनीता को राप्ती नदी गोरखपुर हाईवे पर ले जाकर रॉड से पीटकर उसकी हत्या कर दी और नदी के पानी में फेंक दी।
मिश्र ने बताया कि 23 सितंबर को फूलकली देवी ने सूचना दी थी कि सुनीता देवी को फोन करके 16 सितंबर की रात 11 बजे को बुला ले गए थे। उसी दिन से गायब हैं इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस रामकोला थाना में मु0अ0सं0364-18 धारा 364 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। गिरफ्तारी उसके खिलाफ धारा 302, 201, 394 आईपीसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
सुनीता देवी की हत्या का यह खुलासा लोगों के गले नहीं उतर रहा है। इस खुलासे को लेकर संपति विवाद का मामला बताया जा रहा है। जबकि पुलिस मीडिया द्वारा दागे जा रहे ताबड़तोड़ सवालों के जवाब में एसपी टालमटोल करते दिखे।
इस घटना का अनावरण करने में प्रभारी निरीक्षक रामकोला राहुल कुमार सिंह, उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, कांस्टेबल विशाल यादव, लालजी यादव, शिव बहादुर राजभर, बृजेश कुमार दुबे शामिल रहे है।
Post Top Ad
Wednesday, 3 October 2018
सुनीता हत्याकाण्ड का खुलासा : एक अभियुक्त गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment