माफिया डॉन मुख्तार अंसारी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 5 October 2018

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे

लखनऊ/ बख्शी का तालाब। बाल-बाल बचे बाहुबली मुख्तार अंसारी, बड़े हादसे का हो सकते थे शिकार, मचा हड़कंप प्रदेश के माफिया नेताओं में शुमार बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। गुरुवार को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। दरअसल मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोर्ट में आजमगढ़ के तरवां इलाके में हुई मजदूरों की हत्या के मामले में आरोप तय होने थे। इसी मामले की सुनवाई के लिए मुख्तार अंसारी को ले जाया गया था और वहां से बांदा वापस आते समय यह हादसा होते-होते बचा।

मुख्तार को लखनऊ से वापस ले जा रहे थे बांदा

मामला गुरुवार शाम का है, जब सुनवाई के बाद मुख्तार अंसारी को लखनऊ से बांदा वापस लेकर जाया जा रहा था। उसी समय विधायक मुख्तार अंसारी हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचा। जानकारी के मुताबिक जिस रास्ते से मुख्तारी अंसारी की एंबुलेंस जा रही थी, उस रास्ते में अचानक जानवरों का झुंड सामने आ गया। जानवरों के झुंड होने की चलते मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस सड़क किनारे से ओवरटेक करने लगी तभी ठीक सामने से रोडवेज बस आ गई। एंबुलेंस और रोजवेज बस इतनी पास आग गई थी कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

सामने आ गई रोडवेज बस

मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस पर लखनऊ से बांदा ले जाते समय उसके साथ भारी सुरक्षा बल भी था। लेकिन जैसे ही मुख्तारी अंसारी की एंबुलेंस बांदा-टांडा रोड पर ललौली थाने के खरौली गांव के पास पहुंची, बीच रास्ते में अचानक बड़ी संख्या में जानवरों का झुंड आ खड़ा हुआ। बीच रास्ते पर जानवरों को देखकर एंबुलेंस का ड्राइवर हड़बड़ा गया और उसने गाड़ी फुटपाथ पर उतार दी। ड्राइवर ने फुटपाथ से गाड़ी निकलाने की कोशिश की तभी बांदा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस अचानक सामने आ गई। बस और एंबुलेंस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई और किसी तरह इस हादसे को होने से बचाया।

हो सकता था बहुत बड़ा हादसा

बस में सवार लोगों के मुताबिक अगर सही समय पर दोनों गाड़ियों की ब्रेक न लगती, तो शायद यह हादस बहुत बड़ा भी हो सकता था। क्योंकि ब्रेक लगने से बस में इतनी तेज झटका लगा कि सारी सवारियां धक्का खा-खाकर बस में ही गिर गईं। इस घटनाक्रम के बाद एंबुलेंस के पीछे की गाड़ियों में सवार सुरक्षा जवान तुरंत उतरकर पहुंचे और मुख्तार अंसारी का हाल जाना। उसके बाद सुरक्षा जवानों रोडवेज बस में चढ़े सावरियों से जानकारी ली कि कोई घायल तो नहीं हुआ। हालांकि बस में भी सभी यात्री सुरक्षित थे। हालात सामान्य होने के बाद सुरक्षाकर्मी मुख्तार अंसारी को लेकर को लेकर वापस बांदा के लिए रवाना हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad