अधिवक्ताओं के हितों के लिए निरन्तर तत्पर है प्रदेश सरकार : योगी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 3 October 2018

अधिवक्ताओं के हितों के लिए निरन्तर तत्पर है प्रदेश सरकार : योगी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्धवार को यहां कहा कि अधिवक्ता समाज महत्वपूर्ण एवं प्रबुद्ध वर्ग होता है। वह अपने कार्य एवं व्यवहार तथा समाज का नेतृत्व करते हुए, अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को, न्याय के सजग प्रहरी के रूप में न्याय दिलाता है। प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हितों को संरक्षण प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं का सम्यक समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ-साथ वादकारियों के हितों को पूरा संरक्षण प्रदान किया जाएगा और उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में हर सम्भव कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन अपनी गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आगे बढ़ रहा है और जिस तत्परता से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है, वह सराहनीय है। अधिवक्ता की सहभागिता आम जन से जुड़ी होती है।
प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं के हितों एवं उनकी सुविधा के लिए निरन्तर तत्पर है। उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग पर कहा कि 02 मुखतारखानों एवं वादकारी शेड का नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा, नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण अतिशीघ्र प्रारम्भ होगा और आधुनिक तरीके से बनेगा। इस दिशा में कार्यवाही चल रही है और अतिशीघ्र इसका शिलान्यास भी होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है। स्वच्छ भारत मिशन जनान्दोलन बना है और इस मिशन के कारण इंसेफ्लाइटिस का ग्राफ नीचे आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 01 करोड़ 44 लाख शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है और 62 हजार स्वच्छाग्रही, 2 लाख 25 हजार मिस्त्री तथा 2 लाख निगरानी कमेटी के माध्यम से इस मिशन को प्राप्त किया गया है। आगामी 30 नवम्बर तक बेस लाइन सर्वे के अनुसार प्रत्येक परिवार को शौचालय उपलब्ध करा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad