पाली-स्वास्थ्य महकमे की महरवानी बेखौफ दुकाने सजाये बैठे है झोलाछाप यमराज, | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 5 October 2018

पाली-स्वास्थ्य महकमे की महरवानी बेखौफ दुकाने सजाये बैठे है झोलाछाप यमराज,

गैर जनपद की फर्जी महिला डॉक्टर संचालित कर रही मिनी नर्सिंगहोम
 *पाली।हरदोई 05अक्टूबर।बगैर डिग्री डिप्लोमा और पंजीकरण के ही इलाके मे दर्जनो जगह पर चल रहे क्लीनिंक जिस पर बैठ कर फर्जी डॉक्टरो द्वारा प्रशासनिक खौप से बेखबर हो कर खुले आम लोगो की जिंदगी के खिलवाड किया जा रहा है। वही जिले का स्वस्थ्य विभाग कुम्भकर्णी नींद मस्त है।नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक झोले के सहारे लोगों का इलाज करने बाले झोला छाप अप्रशिक्षित डॉक्टरो की फौज मे निरंतर इजाफा हो रहा है।क्षेत्र मे रहतौरा,मुंडेर,रुपापुर,अनंगपुर, आमतारा,भरखनी और सवायजपुर सहित दर्जनो जगहो पर बिना पंजीकरण के ही मौत के सौदागरो द्वारा खुले आम यमराज खानो का संचालन कर लोगो से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल कर उनके जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है। मजेदार बात तो यहा है।कि ग्रामीण क्षेत्र मे तो झोलाछाप साईकिल और बाइक से फेरी लगाकर गली कूचो मे लोगो का इलाज करते अक्सर नजर आ जाते है।सूत्रों की माने तो सवायजपुर मे कटरा बिल्हौर हाइवे पर बस अड्डे के पास संचालित क्लीनिंग पर गैर जनपद से आने बाली अप्रशिक्षित नर्से अपने को डॉक्टर बता कर वर्षो से महिलाओं के इलाज के नाम पर डीएनसी का कार्य लम्बे समय से चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग की कुम्भकरर्णी नींद खुलने का नाम नही ले रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad