लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने 10 राज्यों के एक करोड़ बच्चों को संक्रमित पोलियों वैक्सीन पिलाने पर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारो को घेरा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने कहा कि देश के नौनिहालों के साथ स्वास्थ्य विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही आजाद हिन्दुस्तान के इतिहास में नहीं मिलती है, जब संक्रमित पोलियो ड्रॉप पिलाकर नौनिहालों का भावी जीवन खतरे में डाल दिया गया हो। पार्टी ने मोदी-योगी सरकार से केंद्रीय व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों को बर्खास्त कर मामले की जांच कराने की मांग की है।
डा. अहमद ने कहा कि भाजपा सरकारों ने केवल हिन्दु-मुस्लिम, मन्दिर-मस्जिद, शमशान-कब्रिस्तान जैसी विचार धाराओं को फैलाने में अपना समय बिताया है। जबकि स्वास्थ्य और शिक्षा देश के ऐसे महत्वपूर्ण विभाग हैं जिन पर देश एवं प्रदेश का भविष्य टिका हुआ है। केन्द्रीय प्रतिरक्षण अधिकारी के अनुसार यूपी, महाराष्ट्र और तेलंगाना में इस संक्रमित वैक्सीन का खतरा अधिक है। इतने बडे़ खुलासे के बाद यूपी सरकार अब जांच कराने की बात कह रही है। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रमशः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्वार्थनाथ सिंह को तत्काल बर्खास्त करके जांच करानी चाहिए, क्योंकि ये लोग अपने पदों पर रहते हुये निष्पक्ष जांच को प्रभावित करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संक्रमित वैक्सीन में पी0-2 वायरस की पुष्टि हुयी और इस वायरस से वाराणसी मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, इलाहाबाद, जौनपुर सहित अनेको जिलों के बच्चे प्रभावी पाये गये। आन्ध्र प्रदेष हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों को तत्काल गाजियाबाद की बायोमेड कम्पनी की बनी पोलियों वैक्सीन पर तत्काल रोक लगाकर अपने यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों को सचेत करना चाहिए और वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों से इस संक्रमित वैक्सीन के दुष्परिणाम रोकने के उपाय लागू कराना चाहिए ताकि देष के करोड़ों नौनिहालों का जीवन सुरक्षित हो सके।
Post Top Ad
Friday, 5 October 2018
केंद्र व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों को किया जाए बर्खास्त, हो जांच : रालोद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment