नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात देने के लिए विपक्षियों के महागठबंधन की योजना पर हमला करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति देश के विकास के लिए की जानी चाहिए, किसी को रोकने के लिए नहीं। 16वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मिट में उन्होंने कहा, “विपक्षी सत्ता में आने के लिए महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका एक ही एजेंडा भाजपा व मोदी को हराना है। लेकिन मेरे विचार में, राजनीति देश के विकास के लिए होनी चहिए, न कि किसी को रोकने के लिए।“
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के बयान के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केवल ’बहनजी’ ही इसका जवाब दे सकती हैं।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रहा था और मोदी सरकार ने उस संकट को चुनौती के रूप में लिया।
उन्होंने दिल्ली में आप सरकार द्वारा केंद्र पर व्यवधान उत्पन्न करने वाले आरोपों को भी खारिज कर दिया।
गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली में जो सरकार चला रहे हैं, उन्हें यह जरूर सोचना चाहिए कि दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं है।
1993 मुंबई बम विस्फोटों के मुख्य आरोपी व भगोड़े दाऊद इब्राहिम को भारत लाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि ’उसे वापस लाए जाने में कठिनाइयां हैं।
No comments:
Post a Comment