लखनऊ। ठाकुरगंज स्थित सरफराज गंज निवासी मौलाना मो. अली का आरोप है कि उनके ऊपर शुक्रवार रात किसी ने गोली चलाई, जो उनके छत पर रखी टंकी का ढक्कन चीरते हुए अंदर जा धंसी। घटना में मौलाना बाल-बाल बच गए। मौलाना ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के मुताबिक मौलाना ने किसी से कोई रंजिश से इन्कार किया है। पानी की टंकी में ऊपर ढक्कन में छेद है। अगर कोई गोली चलाता तो टंकी में साइड से छेद होता। छत पर रखी टंकी के ढक्कन में कोई ऊपर से कैसे कोई गोली मार सकता है। टंकी के अंदर जो लोहे का टुकड़ा मिला है, प्रथम दृष्टया वह बुलेट से मैच नहीं हो रहा, मामले की जांच की जा रही है।
मौलाना मो. अली के मुताबिक शुक्रवार रात वह खाना खाने के बाद छत पर टहल रहे थे, तभी गोली चलने की तेज आवाज आई, वह डरकर नीचे की ओर भागे। बाहर देखा तो कोई नहीं था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो टंकी के ढक्कन में छेद मिला। लोहे का एक टुकड़ा, टंकी के अंदर पड़ा था, जिसे पुलिस ने ले लिया है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के मुताबिक लोहे के टुकड़े को एफएसएल (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) भेजा जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि लोहे का टुकड़ा बुलेट है या नहीं, प्रथम दृष्टया पुलिस की छानबीन में बुलेट की पुष्टि नहीं हुई है। यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि अाखिर ऊपर से कोई कैसे गोली कैसे मार सकता है, आसपास कोई बहुमंजिला इमारत भी नहीं। देखने से टंकी में गोली से हुआ छेद भी नहीं लग रहा।
No comments:
Post a Comment