अधिशासी अभियंता का अपहरण कर मांगी पांच लाख की फिरौती | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 6 October 2018

अधिशासी अभियंता का अपहरण कर मांगी पांच लाख की फिरौती

लखनऊ। पीजीआई में तैनात अधिशासी अभियंता (ईई) जीएस अनूप का अपहरण हो गया है। उनके एक परिचित से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। फिरौती की कॉल आने के बाद परिवारीजन काफी डरे हुए हैं। लापता अधिशासी अभियंता की पत्नी ने इस संबंध में पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

एएसपी नार्थ विक्रांत वीर के मुताबिक पीजीआई कैम्पस में अधिशासी अभियंता जीएस अनूप अपनी पत्नी कुमुद के साथ रहते हैं। रोज की तरह चार सितंबर को वह अपनी कार से ऑफिस के लिए निकले थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। परिवारीजनों ने उनसे सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। पांच सितंबर को जीएस अनूप की पत्नी कुमुद अनूप ने पीजीआई थाने में इस संबंध में शिकायत की थी। तीन दिन के बाद अधिशासी अभियंता की कार संदिग्ध परिस्थितियों में कानपुर में मिली थी। जीएस अनूप की कार मिलने के बाद पीजीआई पुलिस की टीम वहां गई थी। पुलिस का दावा है कि जीएस अनूप कन्नौज रेलवे स्टेशन और तिर्वा इलाके में दिखे थे। पुलिस दोनों ही इलाकों में उनके बारे में पता कर रही है।

इटावा जेल में फिरौती लाने
अधिशासी अभियंता जीएस अनूप के लापता होने के संबंध में कुछ दिन पहले उनके एक परिचित गाजियाबाद निवासी विवेक शुक्ला ने अखबारों में छपवाया था। दो अक्टूबर की देर रात उनके मोबाइल पर एक कॉल की गई। फोनकर्ता ने अपना नाम मनोज श्री कुमार बताया। उसने विवेक को बताया कि जीएस अनूप के बारे में इटावा जेल में बंद उसके दो साथियों राजकुमार और सेवाराम को पता है। उनके बारे में पता करना है तो पांच लाख रुपये की फिरौती देनी होगी। फोनकर्ता ने फिरौती की रकम जेल में लाने के लिए कहा है। फिरौती न मिलने जीएस अनूप को गायब करने की बात कही। गुरुवार को फिर फिरौती के लिए कॉल की गई। विवेक इस बात की जानकारी जीएस अनूप की पत्नी कुमुद को दी। कुमुद ने फिरौती मांगे जाने की शिकायत पीजीआई पुलिस से की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस सर्विलांस की मदद से फिरौती मांगने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

अध्यात्म की किताबों का है शौक
मामले में छानबीन कर रहे इंस्पेक्टर पीजीआई रवीन्द्र नाथ राय के मुताबिक परिवारीजन ने बताया कि कुछ माह से जीएस अनूप अध्यात्म से संबंधित किताबें पढ़ रहे थे। छानबीन में इस बात का पता चला है कि जीएस अनूप को लोगों ने बाबा की वेशभूषा में तिर्वा स्थित एक हनुमान मंदिर के पास देखा गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad