सुल्तानपुर, 24 अक्टूबर। सुल्तानपुर जिले की ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव समापन पर है। पूजा पंडालों में पूजन अर्चन के साथ मूर्तियों की भव्य सजी झांकियो के साथ शोभायात्रा को परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी विवेक कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने हरी- नीली झंडी दिखाकर रवाना किया। सुल्तानपुर दुर्गापूजा महोत्सव की प्रथम मूर्ति शहर के ठठेरी बाजार स्थित बड़ी दुर्गा माता पूजा समिति के नेतृत्व में शोभायात्रा निकलती है। समिति की झांकी पर विराजमान बड़ी माता का पूजन अर्चन कर जिलाधिकारी विवेक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और प्रतीक स्वरूप लाल झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने शोभायात्रा को रोका। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहे हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही सभी दुर्गा प्रतिमाओं की झाकियां चौक में केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति से अपने क्रम का नंबर लेकर ठठेरीबाजार, पंचरास्ता, रुद्र नगर आदि निर्धारित रास्तों से होते हुए आदि गंगा गोमती तट की ओर चल पडीं। जिसके करीब 24 घंटे बाद घाट पर पहली मूर्ति के पहुंचने की संभावना है। इस मौके पर केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के संरक्षक रज्जन सेठ, अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, महामंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, पूर्व नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, शिव कुमार अग्रहरि, जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, एस पी सिटी डॉ मीनाक्षी कात्यायन, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रणव सिंह, क्षेत्राधिकारी श्याम चरण, नागेंद्र सिंह, महन्थ प्रपन्नाचार्य जी, सोनम चिश्ती, आशीष पांडेय, प्रेम भारती, विजय सिंह रघुवंशी, संजय तिवारी, दिनेश चौरसिया, जाहिद आब्दी, आदि मौजूद रहे।
सत्य प्रकाश गुप्ता
Fate is written from the faction of God, they say. However, there is a technique to change the bad that may have sunrise upon you? Or modify how such a thing is changing? Yes, there is! With the services of our Top Indian Astrologer in Toronto, Canada Pandit Rudra ji,you can find the right assistance easily.
ReplyDeleteTop Indian Astrologer in Toronto