Published at :6th October, 2018, 5:56 PM
सुल्तानपुर—- योगी सरकार ने भू माफियो पर नकेल कसने के लिये एंटी भू माफिया कानून बनाया हर जिले के आलाकमान अधिकारियो को हिदायत दी गई की ऐसे भू माफियो को चिन्हित कर कार्यवाही की जाय जो लोग सरकारी जमीनों व् गरीबो की जमीनों को कब्जा कर डीलर का काम कर रहे , कानून लागू हुआ, हर जिले में भू माफिया टास्क फोर्स का गठन भी हुआ लिष्ट बनाने की तैयारी भी शुरू हुई लेकिन सब ढाक का तीन पात निकला ऐसा मामला नगर के घरहा खुर्द का है जहाँ पर स्कूल की जमीन को भू माफिया कब्ज़ा कर रहे जिसकी शिकायत स्कूल प्रबन्ध तंत्र ने जिलाधिकारी से किया तत्काल कार्य रुकवाए जाने का जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित थाने को आदेशित किया गया लेकिन बेखोफ भू माफियो द्वारा जमीन को कब्जा किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला———
मामला शहर के घरहा खुर्द का है जहाँ पर महात्मा गांधी स्कूल की जमीन है जिस पर शहर के लोलेपुर गांव के नूर मोहम्मद, शहजाद द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत स्कूल के प्रबंधक द्वारा जिलाधिकारी को बीते 1 अकटुबर को किया गया था जिस पर भू माफियो द्वारा कब्जे की नीयत से जमीन पर जे सी बी लगाकर मिटटी की खोदाई की जा रही थी जिलाधिकारी से शिकायत होने के बाद पुलिस सकते में आई और मौके पर पहुँच कर जे सी बी मशीन को कब्जे में लेकर थाने लाया गया लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए भू माफियो द्वारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया गयाजिसकी शिकायत विद्यालय के प्रबंधक ने स्थानीय थाने को दिया लेकिन जब मामला कुछ और हो तो पुलिस अपनी वही पुराना राग दोहरा
रही है कि कार्यवाही हो रही है ।
No comments:
Post a Comment