कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 18 हजार रूपए ठगे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 17 November 2018

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 18 हजार रूपए ठगे

हाथरस-सासनी। कौन बनेगा करोडपति के नाम पर शातिरों ने एक युवक से 18 हजार रूपये ठग लिए। जानकारी होने के बाद युवक माथा पीटकर रह गया।


शुक्रवार को गांव बिजहारी निवासी दिनेश के पुत्र प्रकाश के नंबर पर 7500853755 से कॉल आई कि कौन बनेगा करोड़पति में उसकी 25 लाख की लॉटरी लगी है, जिसे प्राप्त करने के लिए वह बैंक एकाउंट संख्या 37983142818 राम कुमार आईएफएस एसबीआईएन 0000243 एसबीआई बैंक में 18 हजार रूपये जमा करा दे। इस पर दिनेश ने खाते में 18 हजार जमा करा दिए। करीब तीन बजे उसे फिर कॉल आई कि 35 हजार और जमा करा दे। जब दिनेश 35 हजार जमा कराने बैंक गया तो दिनेश की हड़बड़ाहट को लेकर बैंक कर्मियों ने उससे रूपये उक्त खाते में डालने का कारण पूछ लिया। कारण बताने पर बैंक कर्मियों की सूझ बूझ के कारण उसके पैंतीस हजार रूपये बच गये। अठारह हजार जाने के गम में दिनेश को पसीना आ गया, जिस पर बैंक कर्मियों ने उसे पानी पिलाकर शांत किया और जमा करने के लिए लाई गई रकम को लौटाया। दिनेश से पूछने पर बताया कि वह एक कपड़े की दुकान में मात्र आठ हजार रूपये महीने की नौकरी करता है जो अपने ही पड़ौसी से 18 हजार रूपए उधार लेकर आया था और 35 हजार अपने मालिक से। बैंक की सूझ-बूझ नहीं होती तो दिनेश के 35 हजार और ठगों के खाते में चले जाते। फिलहाल पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad