विधायक पति के हाथों पिटकर पस्त दिखी उ.प्र. पुलिस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 17 November 2018

विधायक पति के हाथों पिटकर पस्त दिखी उ.प्र. पुलिस

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि निर्दोष उत्तर प्रदेशवासियों के काउण्टर में प्रवीण हो चुकी उत्तर प्रदेश पुलिस नानपारा जनपद बहराइच में सरकारी अधिकारियों को तमाचा जड़ने में कुशलहस्त भाजपा विधायक के पति व उनके सगे सम्बन्धियों के हाथों पिट पस्त दिखी। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि विधि निर्माताओं द्वारा ही जब कानून, कानून के शासन और कानून के रखवालों की धज्जियां उड़ायी जाने लगें तो सरकार, राज्य व सभ्य समाज की कल्पना बेमानी लगने लगती है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ0 उमाशंकर पाण्डेय ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि भाजपानीत योगी सरकार में भाजपा विधायक अपनी मनमानी पर उतर आये हैं। न सिर्फ प्रदेश की आम जनता बल्कि अब तो प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। कानून व्यवस्था कानून निर्माताओं के द्वारा ही कुचली व रौंदी जा रही है। नानपारा तहसीलदार के चैम्बर में भाजपा के नानपारा विधायक माधुरी वर्मा के पति व महसी के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा द्वारा तहसीलदार को मारना और इस अपराध के विचारण में बैठक कर रहे ए.डी.एम. व सी.ओ. को अपने समर्थकों सहित पुनः पहुंच सी.ओ. को चप्पल मारना यह भाजपा के चाल, चलन, चरित्र और चेहरे पर एक जोरदार तमाचा है।
प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी कीमत पर सत्ता पाने की भाजपाई राजनीति ने ऐसे अपराधियों का राजनीति में महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित होना सुनिश्चित किया है। भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निजी हितों के लिए सरकारी मशीनरी व सरकारी कर्मचारियों पर बेजा दबाव डालने का ही परिणाम है कि आज प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ इस तरह घटनाओं की आवृत्ति हो रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि इतना ही नहीं इसके पूर्व भी कई ऐसी घटनाएं घटित हुई हैं जब भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इस तरह के कुकृत्य कर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया है। चाहे वह गोरखपुर में महिला सीओ के साथ अभद्रता का मामला रहा हो अथवा हरदोई में पुलिस के साथ अभद्रता रही हो, ऐसी तमाम घटनाएं प्रकाश में आयी हैं जब भारतीय जनता पार्टी के विधायकों व कार्यकर्ताओं ने कानून के रखवालों और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वालों को निशाना बनाया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad