फरार 12 अपराधियों के घर कुर्की-जब्ती ,306 को जेल
>> राजधानी पटना पुलिस रहीं नंबर 1 ,दूसरे स्थान पर नालंदा
>> दीवाली और छठ पूजा के मद्देनजर वाहनों का सघन चेकिंग का आईजी ने जारी किया आदेश
पटना ( अ सं ) । जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर सभी 11 जिले में एक साथ चली छापेमारी अभियान में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 586 लोगों को गिरफ्तार किया हैं । कार्रवाई में पटना पुलिस नंबर 1 रहीं वहीं दूसरे स्थान पर नालंदा जिला ।
अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर जोनल आईजी एन एच खां के आदेश पर प्रति सप्ताह विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाता हैं । इसका असर यह होता हैं की सैकड़ों अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल देती हैं । बीते शुक्रवार को चले विशेष छापेमारी अभियान नें 11 जिले में विभिन्न अपराध से जुड़े 586 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं । इसमें गंभीर अपराध से जुड़े 306 लोगों को सीधे जेल भेज दिया गया है वहीं फरार 12 अपराधियों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी हैं ।
विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने शराब 3044 लीटर ,जिंदा कारतूस-4 ,खोखा-15 ,मिस फायर गोली -2 ,कट्टा -1 ,मोटरसाइकिल -15 ,कार, स्कॉर्पियो, बेलोरो, टैम्पू-4 ,बालू लदा ट्रक-ट्रैक्टर -7 ,जेसीबी-1 एवं 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया हैं ।
गिरफ्तारी नें अव्वल की बात करें तो पटना पुलिस नंबर -1 रहीं हैं ।पटना पुलिस ने 123 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं दूसरे स्थान पर नालंदा पुलिस 118 गिरफ्तार कर दूसरे नंबर पर रहीं हैं ।इसी तरह नवादा पुलिस ने 38 ,गया -46 ,जहानाबाद-17 ,अरवल-26 ,औरंगाबाद-47 ,रेहतास-49 कैमुर-15 ,बक्सर-34 एवं भोजपुर पुलिस ने 75 लोगों को गिरफ्तार किया हैं ।
आईजी नैय्यर हसनैन खां के अनुसार दीवाली और छठ पूजा के मद्देनजर सभी जिले के एसएसपी ,एसपी, डीएसपी को निर्देश दिया गया है की 24 घंटे पुलिस थाना क्षेत्र में गस्ती होगी । विशेष कर वाहन चेकिंग जरूर करने का आदेश दिया गया हैं । किसी तरह संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो पुलिस को तुरंत सूचना करें ताकि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सकें । आम लोगों की सुरक्षा पुलिस की प्रथम प्राथमिकता हैं
No comments:
Post a Comment