दर्दनाक हादसा: 7 बच्चों समेत 8 की मौत, वैन में 16 बच्चे थे सवार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 22 November 2018

दर्दनाक हादसा: 7 बच्चों समेत 8 की मौत, वैन में 16 बच्चे थे सवार

सतना। शहर के सभापुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. स्कूल वैन और बस की भिड़ंत से हुए इस हादसे में 6 बच्चों की भी मौत हो गई है।
हादसा बिरसिंहपुर गावं के गुडुआ मोड़ के पास का बताया जा रहा है. ये सभी बच्चे लकी सूल में पढ़ते थे. हादसे में घायल लोगों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. फिलहाल सभापुर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे के उज्जैनी मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 7 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। सभी बच्चे गुरुवार सुबह स्कूल जा रहे थे तभी वैन और सामने से आ रही बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिस कारण 6 बच्चों समेत वैन के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के वक्त वैन में 16 बच्चे सवार थे। हादसे में 8 बच्चों को गंभीर हालत में बिरसिंहपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया कराया गया है। वहीं, बस में सवार करीब आधा दर्जन लोगों को भी चोटें आई हैं। उन्हें भी उपचार के लिए बिरसिंहपुर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है।

तेज गति के कारण हुए हादसा:
बताया जा रहा है कि हादसा तेज गति के कारण हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कूल वाहन की गति काफी तेज थी। स्कूल वाहन में स्पीड गवर्नर नहीं लगा था। आरटीओ और स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित किया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad