सरकार की प्राथमिकता है समाधान दिवस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 November 2018

सरकार की प्राथमिकता है समाधान दिवस

 

 

 

 

सुल्तानपुर— अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अमरनाथ राय ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित  करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस वर्तमान सरकार की प्राथमिकता प्राप्त कार्यक्रमों में से है, सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी आज तहसील कादीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनशिकायतें सुन रहे थे।अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस की प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की एवं आज प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त एवं डिफाल्टर श्रेणी शिकायत के निस्तारण की समीक्षा की। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व से व पुलिस विभाग से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने राजस्व से सम्बन्धित के शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजने के निर्देश सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जो संयुक्त टीम मौके पर राजस्व मामलों के निस्तारण हेतु जाय, वे निस्तारण के उपरान्त सम्बन्धित शिकायतकर्ता एवं दूसरे पक्ष के सहमति के हस्ताक्षर भी करवायें और दोनों पक्षों के मोबाइल नम्बर सही पता रजिस्टर में अंकित करें। उन्होंने कहा कि एक शिकायत दूसरी बार आना गम्भीर विषय है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय कि शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 235 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें राजस्व विभाग की 108 शिकायतें, पुलिस विभाग की 42 शिकायतें, विकास विभाग की 39, समाज कल्याण 03, विद्युत की 17 , आपूर्ति विभाग की 07, अन्य विभागों की 19 शिकायतें थी, कुल प्राप्त  शिकायतों में 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को हस्तगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएफओ एस.एस. पाण्डेय, एसडीएम जय करन, डीडीओ डॉ.डीआर विश्वकर्मा, पीडी एस.के.द्विवेदी, सीओ पुलिस डीपी शुक्ला, डीएसओ संजय कुमार प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.वी.सिंह, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थि

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad