छात्रव्रति चयनित के खातों में जायेगा धनराशि | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 November 2018

छात्रव्रति चयनित के खातों में जायेगा धनराशि

सुलतानपुर 20 नवम्बर, डीडीओ डॉ.डीआर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आर.वी.सिंह ने संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना कक्षा 09 – 10 के छात्र/छात्राओं हेतु , दशमोत्तर छात्रवृत्ति ये दोनों छात्रवृत्ति जो कि ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है। पात्र आवेदकों को निदेशालय द्वारा चयनित कर भुगतान खाते में भेजने की कार्यवाही की जाती है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित मेरिट आधारित छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में अभिभावक की आय एक लाख के अन्दर हो और छात्र/छात्रा पूर्व की कक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त की हो। इसमें ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और पात्रां को सीधे भारत सरकार द्वारा आनलाइन उनके खातों में भुगतान किया जाता है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसा मकतब आधुनीकरण योजना, अल्पसंख्यकों को शादी अनुदान योजना, एमएसडीपी योजना अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खण्ड दूबेपुरव कुड़वार योजना से आच्छादित इन्दिरा आवास लक्ष्य 574 के सापेक्ष 574 निर्माणाधीन, अतिरिक्त कक्ष लक्ष्य 06 के सापेक्ष सभी पूर्ण, आंगनवाड़ी केन्द्र 98 लक्ष्य के सापेक्ष 40 पूर्ण एवं विद्यालय में शौचालय निर्माण लक्ष्य 66 के सापेक्ष कार्यदायी संस्था द्वारा संशोधित दर से धनराशि की मांग की गयी है। उन्हांने बताया कि इन्दिरा आवास योजना में द्वितीय किस्त की धनराशि की मांग जिलाधिकारी के माध्यम से की गयी है। इस अवसर पर ए.आर सिद्दीकी वैज्ञानिक, अध्यापक जामे अरबिया कमालुद्दीन, मदरसा कनेहटी मो. तौहीद खां, मो.इसराइल सिद्दीकी, मो. इकबाल , सुभाष चन्द्र मदरसा गौसिया शाहपुर आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad