लखनऊ। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती का कहना है कि योग युक्त दुनिया ही तनाव मुक्त दुनिया होगी। आईये योग से युक्त हो तनाव से मुक्त हो। उनका कहना है कि योग के माध्यम से जीवन की दिशा और दशा दोनों को बदला जा सकता है।
उ.प्र. सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से एक मुलाकात के दौरान स्वामी चिदानन्द ने कहा कि कुम्भ मेले में भारत सहित विश्व के अनेक देशों से श्रद्धालु आते है। कुम्भ मेला आस्था और अध्यात्म का संगम है, हम संगम के तट से संगम का संदेश; वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश तथा स्वच्छता ही प्रकृति की सेवा है, का संदेश प्रसारित करें, तो हमें विलक्षण परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
चर्चा के दौरान अयोध्या शहर को स्वच्छ, हरित और सौन्दर्य युक्त बनाने पर विस्तृत चर्चा की। स्वामी जी महाराज ने कहा कि अयोध्या भगवान श्री राम की जन्मभूमि है करोड़ो लोगों की आस्था का विषय है इसे स्वच्छ, हरित और सौन्दर्ययुक्त रखना हमारा कर्तव्य है।
Post Top Ad
Saturday, 3 November 2018
योग युक्त दुनिया ही तनाव मुक्त दुनिया होगी : स्वामी चिदानन्द सरस्वती
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment