नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भोपाल में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने इस घोषण पत्र को दृष्टि पत्र नाम दिया है। भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में युवाओं के लिए रोजगार, महिला सशक्तिकरण, जनकल्याण पर जोर दिया है।
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हमने 2013 के संकल्प पत्र में शामिल चीजों को पूरा करने के साथ-साथ कई और योजनाओं की शुरुआत की है। ऐसे ही 2018 में इस संकल्प पत्र के अलावा हम लोगों के विकास के लिए और भी नई और जरूरी योजनाएं लाते रहेंगे।’ शिवराज ने कहा कि हमने एक तरफ विकास का रोडमैप और दूसरी तरफ समाज के हर वर्ग की कल्याण की रूपरेखा पेश की है।
भाजपा ने जनता से किए ये वादे
— सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जमाफ
— जन आयोग बनाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम
— बेरोजगारों को 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा
— सरकार बेघरों को 2.50 लाख रुपये का अनुदान देगी
— बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये की मदद देगी
— महिलाओं की पेंशन 300 से बढ़ाकर 1000 करेंगे
— रसोई गैस पर 100 रुपये की छूट दी जाएगीर्
— नर्मदा पथ बनाया जाएगा और नदियों की सफाई की जाएगी
— गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
— परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप
— हर ग्राम पंचायत में गोशाला खोली जाएगी
— सरकारी परिसर में आरएसएस की शाखा पर प्रतिबंध लगेगा
No comments:
Post a Comment