पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 17 November 2018

पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

— व्यापारी के आर.टी.जी.एस. चेक में हेराफेरी कर निकाल ली लाखो की रकम
— गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, पुलिस के लचर रवैये से अब तक नही हो सकी गिरफ्तारी!
<>
शाहजहांपुर। पंजाब एंड सिंध बैंक की टाउन हाल शाखा में चेक में हेराफेरी कर रकम निकालने का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी के आर.टी.जी.एस से रकम निकालने के मामले में बैंक मैनेजर समेत स्टाफ के चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
थाना सदर बाजार अंतर्गत आवास विकास कालोनी निवासी भजन सिंह व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को टाउनहाल स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में आरटीजीएस के अलग अलग छह लोगों के चेक जमा करने अपने भतीजे कुलविन्दर सिंह को भेजा था। कुलविंदर सिंह ने चेक काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी को सभी चक दे दिए। महिला ने काउंटर पर चेक रखने को कहा तो कुलविन्दर सिंह चेक वहीं पर रख दिए। रात को भजन सुनने अपना अकाउंट का बैलेंस मोबाइल पर चेक किया जिसमें 3,28000 रुपये अधिक थे। उन्होंने अगले दिन अपने भतीजे कुलविंदर को बैंक भेजा जहां पता चला कि छह चेको में से पांच के खाते में धनराशि भेज दी गई थी। जबकि एक चेक की धनराशि को निकाल ली गई। कुलविन्दर ने इसकी जानकारी अपने चाचा भजन सिंह को दी। भजन सिंह तत्काल बैंक पहुंचे उन्होंने धनराशि के बारे में पता किया स्टाफ के लोगो ने चेक के माध्यम से नगद धनराशि ले जाने की बात कही। उन्होंने बैंक मैनेजर को जानकारी दी तो उन्होंने भी कोई उचित जानकारी न देकर टालमटोल करते रहे। भजन सिंह का आरोप है कि पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंधक जयबंधु जैन, कैशियर नेहा वर्मा स्टाफ के अमित कुमार तथा आरती कश्यप के द्वारा उनके चेक में हेराफेरी कर 3,28,000 रुपये का गबन किया गया है। भजन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बैंक मैनेजर जयबंधु जैना, कैशियर नेहा वर्मा, अमित कुमार, आरती कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad