लखनऊ । पी जी आई कोतवाली छेत्र अन्तर्गत तेलिबाग के गाँधी नगर मे पिता ने फोन पर बात करने से रोका तो नाराज नाबालिग छात्रा ने अपने कमरे में पंखे के हुक के सहारे फाँसी लगा ली ।जिससे उसकी मौत हो गयी।परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उसे फंदे से उतार लिया पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ही रहे थे तभी परिजनों ने इसका विरोध किया लेकिन आशंकाओं के बीच पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मेवा राम गुप्त के गांधी नगर तेलीबाग के मकान नम्बर 587/ए-226 में मोहम्मद यासीन,पत्नी शबिना बानो , बेटी निशा बानो 16,व एक बेटे अरमान के साथ किराये पर रहते हैं।मोहम्मद यासीन कमांड अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं।निशा बानो बीआर गोप स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है।जबकि छोटा भाई अरमान कक्षा दो में पढ़ता है।घटना शनिवार देर रात की है। छात्रा के पिता ने बताया निशा बानो देर रात तक किसी से फोन पर बात कर रही थीं।पिता ने मना किया फिर भी वह नहीं मानी तो यासीन ने फ़ोन छीन लिया। और अपने कमरे में चले गए इधर नाराज होकर निशा 16 वर्ष ने कमरे में फाँसी लगा ली।कुछ शक होने पर यासीन कमरे की तरफ गए तो निशा का शव पँखे में लटका हुआ था।परिवारजनों ने शव को नीचे उतार लिया वहीं पड़ोसी इस थ्योरी से सहमत नहीं हुये पड़ोसियों की सूचना पर रविवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जब कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। तेलिबाग चौकी प्रभारी आर जे सिंह गौतम ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment