बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जहाँगीराबाद थाना इलाके में चल रहे रामपुर महोत्सव कार्यक्रम में सोमवार की देर रात जमकर बवाल हुआ। मंच पर देर से पहुंचे भोजपुरी कलाकार खेसारीलाल के कार्यक्रम शुरू करते ही लोगों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी। इस दौरान मंच पर मौजूद यूपी की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, संदीप सिंह, विधायक उपेंद्र रावत में लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ और उग्र हो गई। मंच पर मौजूद मंत्री और विधायक को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। नाराज लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए कुर्सियां तोड़ डाली। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। जिसमें कई लोगों को चोटें आई।
महिलाओं से भी हुई अभद्रता
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं में भी डर का माहौल रहा और उनसे भी अभद्रता की गई। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने बवाल किया है उनका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
No comments:
Post a Comment