झैगल ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप    | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 2 November 2018

झैगल ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप   

मुंबई।  डिजिटल पेमेंट्स के लिए विश्वसनीय कंंपनी झैगल ने अपना नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। नए ऐप में ग्राहक फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेस्टॉरेट्स, इंटरटेनमेंट, ट्रैवेल, वेलनेस, ज्वेलरी और अन्य श्रेणी में इतर डिजिटल गिफ्ट कार्ड, ई-वाउचर और 500 से अधिक ब्रांड के ऑफ़र का लाभ ले सकते हैं।
यह मोबाईल एप्लीकेशन लॉन्च करते समय ज़ागल के अध्यक्ष संस्थापक राज फानी ने कहा कि , “नवीनतम झैगल ऐप का ऐलान करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। एडवांस्ड फीचर के साथ यह ऐप ग्राहकों को नया डिजिटल अनुभव देगा।” झैगल ऐप आधुनिक तकनीकी द्वारा विकसित किया गया है। यह ऐप बहुत ही तेज और उत्कृष्ट है। ऑनलाईन पेमेंट करते समय उपभोक्ता की गोपनीयता व डाटा सुरक्षित रखने के लिए ऐप में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है।
झैगल ऐप के लगभग 3.5 लाख से ज्यादा यूज़र (उपभोक्ता) हैं। नए ऐप में झैगल के 5 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने ऐप को डाउनलोड किया है और 5 लाख लोग हर महीने सक्रिय रुप से इस ऐप का प्रयोग कर रहे हैं। झैगल ने 2.5 लाख से ज्यादा कॉर्ड उपलब्ध कराएं हैं। अध्यक्ष राज एन फानी ने कहा कि एडवांस्ड फीचर के साथ यह ऐप ग्राहकों को नया डिजिटल अनुभव देगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad