Diwali Jokes In Hindi | Happy Diwali Jokes | WhatsApp | Facebook | Image | Picture | Deepavali
*****
सूचना –
दिवाली पर एक ही तिल्ली से 4-5 दीपक ना जलाये
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि
छोरा सिगरेट पीने लगा है
जनहित में जारी
हैप्पी दिवाली
*****
कर ली हमने की दिवाली की साफ़-सफाई
अपने मोबाइल से ब्राउज़र हिस्ट्री, वीडियोज़ और चैट हटाई
*****
पटाखें कोर्ट ने बंद करवा दिये
दारू को सरकार ने
और घी और मीठा डॉक्टर ने
अब तो एक ही रास्ता बचा है
आलू के परांठे खाओ, और दिवाली मनाओं
*****
मैं अपना मन सिर्फ
पूजा
अर्चना
आरती
श्रद्धा
उपासना और
प्रार्थना में लगाना चाहता हूं
आपके पड़ोस में कोई रहती है, तो बताओ
शुभ दीपावली
*****
तुम्हारी आँखें पटाखा
तुम्हारे होंठ राकेट
तुम्हारे कान चरखड़ी
तुम्हारी नाक फुलझड़ी
तुम्हारा स्टाइल अनार
तुम्हारी शख्सियत BOMB
SMS करो जल्दी वरना
I Am Coming With Aggarbatti
Diwali Ke Upay | दिवाली के अचूक उपाय
Diwali Jokes In Hindi | Diwali Jokes In Image | Diwali Picture Jokes
*****
मैं आशा करता हूँ कि
इस दिवाली के पावन मौके पे
दिपावली के अलौकिक प्रकाश से
तुम्हारे दिमाग में कुछ उजाला हो
और
तूम इंसानो जैसा बर्ताव शुरू कर दो
दिवाली की हार्दिक बधाई
*****
साल भर भले ही
पड़ोसन को अपनी
शक्ल ना दिखाएं
पर इस दीपावली में
लड्डू, जलेबी खाने
आप उनके घर जरुर जाएं
शुभ दीपावली
दीपावली के पूजन में अवश्य शामिल करें ये 12 चीजें
Diwali Jokes In Hindi | Diwali Facebook Jokes In Hindi
*****
इस बार स्वच्छ दिवाली मनाये
“पटाखें फोड़कर ध्वनि प्रदुषण और वायु प्रदुषण न फैलाये”
ऐसा बोलने वालें को कुर्सी से बांधकर
उसके नीचे रोकेट और बम जलाये
Wish you a very Happy Diwali
*****
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो
दिल से ग़मों की विदाई कर दो
अगर दिल ना लगे कहीं तो
आ जाओ मेरे घर
.
.
और
.
मेरे घर की सफाई कर दो
और याद रहे
यह Offer दिवाली तक ही है
Diwali Jokes In Hindi | Diwali WhatsApp Jokes In Hindi
*****
- शास्त्रों के अनुसार दीपावली के 5 दिनों में न करें ये 7 काम
- दिवाली पूजन करते वक़्त ध्यान रखे ये जरुरी बातें
- दिवाली व्रत कथा, पूजन विधि व महत्व
- राशि अनुसार दिवाली के उपाय (धन संबंधी)
- दीपावली की रात इन 8 स्थानों पर जलाने चाहिए दीपक, मिलती है लक्ष्मी कृपा
The post Diwali Jokes In Hindi | Happy Diwali Jokes | दिवाली जोक्स appeared first on AjabGjab.
No comments:
Post a Comment