मथुरा। बलदेव विकास खंड के गांव सैदपुर कासिमपुर में समाजसेवी स्व. हरी सिंह सिकरवार व श्रीमती लहर कौर की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था कल्याणं करोति द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों ने इस विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लगभग ढाई सौ मरीजों की नेत्र जांच की और मोतियाबिन्द ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया। चश्मे वितरित किये गए। कल्याणं करोति के अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने भी लगभग 200 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें बलदेव स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने भी शिविर में महिला व पुरुष मरीजों का चेकअप किया। ये आयोजन स्व. हरी सिंह के बेटे व वाराणसी के जिलाधिकारी आईएएस सुरेंद्र सिंह सिकरवार और दूसरे बङे बेटे राजस्थान विधि सेवा आयोग जयपुर के अधिकारी जितेंद्र सिकरवार ने संपन्न कराया। इन दोनों अफसर बेटों ने अपने पिता स्व श्री हरि सिंह व माता लहरकौर की स्मृति को जीवित बनाए रखने की जो पहल की है वह ग्रामीणों द्वारा सराही जा रही है। रविवार को आयोजित किये गए चिकित्सा शिविर का शुभारंभ उप नगर उपायुक्त मथुरा, डीपीआरओ मथुरा डा. प्रीतम सिंह, जितेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत राम प्रताप सिकरवार और डा. अशोक सिकरवार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों द्वारा इस तरह के कार्य की खुले दिल से दोनों भाइयों व कल्याणं करोति की सराहना की।
शिविर में रोगियों ने बड़ी तादात में आकर नेत्र रोगों के लिये चेकअप कराया। साथ ही आवश्यक परामर्श लिए। इस कार्यक्रम के आयोजन में रामप्रताप सिकरवार, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रताप सिकरवार, रामेश्वर सिंह सिकरवार का विशेष सहयोग रहा।
Post Top Ad
Sunday, 18 November 2018
बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील बने लोग सुरेंद्र सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment