मथुरा। विद्युत कर्मचारियों और दलितों के बीच छिडी जंग लम्बी खिंच सकती है। नगर निगम के सामने भी बडी चुनौती है, नगर निगम साफाई मजदूर संघ ने अनिष्चित काॅलीन हडताल की चेतावनी दे दी है। आंदोलन के लिए संघर्ष समिति का भी गठन कर दिया गया है। लगातार जनसंपर्क जारी है।
दलित बाल्मीकि समाज संघर्ष समिति ने भरतपुर गेट बाल्मीकि बस्ती में बैठक करके कामबंद हडताल और आदोलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की। 15 नवम्बर को दलित बाल्मीकि बस्ती अंतापाडा के दलित बाल्मीकि समाज के लोगांे के खिलाफ झूठे पुलिस मुकदमा दर्ज करके उत्पीडन किये जाने के विरोध जारी है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गंगा स्वरुप कश्यप ने कहाकि आंदोलन को सफल बनाने और दलित बालमीकि समाज की सम्मान स्वाभिमान व एकता बनाये रखने के लिए इस आदोलन को सफल बनाना जरूरी है। बिजली विभाग के कर्मचारियांे द्वारा दलित बाल्मीकि बस्ती अंतापाडा में जो किया गया अतिनिंदनीय है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। दलित मजदूरांे की न्याय मांगने की आवाज को बलपूर्वक दबाया जा रहा है। इस घटना से दलितों मंे भारी रौष व्याप्त हो है। इसके बाद दलित बालमीकि बस्ती भरतपुर गेट, रानी की मंडी में जनसंपर्क किया गया।
Post Top Ad
Sunday, 18 November 2018
लंबा खिंचेगा विद्युत विभाग के खिलाफ दलित आंदोलन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment