प्रशिक्षण के उपरांत आशाओं को मिला प्रमाण—पत्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 3 November 2018

प्रशिक्षण के उपरांत आशाओं को मिला प्रमाण—पत्र

अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा आरंभिक प्रशिक्षण में प्रशिक्षित रामनगर की 23 आशाओं एवं भियांव की 9 (कुल 32 )आशाओं का आशा मॉड्यूल 6-7 का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के द्वितीय तल सभागार में संचालित था। डॉक्टर सालिकराम पासवान बीसीपीएम प्रीतम विक्रम डॉक्टर रामजीत एवं एनजीओ भगेलु राम द्वारा आशाओं को प्रशिक्षित किया गया। आज पांचवे दिवस के प्रशिक्षण में अब तक पढ़ाई गए विषयों को दोबारा से बताने के साथ-साथ नवजात में ज्वर का प्रबंधन कम वजन के शिशुओं की देखभाल समुदाय में कार्य करने के लिए योजना बनाना प्रशिक्षण पश्चात मूल्यांकन कोर्स इवेलुएशन शिक्षार्थियों का मूल्यांकन प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश गुप्ता आरसीएच द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad