मोटर साईकिल पर बिना हेल्मेट और तीन सवारी चलाने पर कसा जायेगा शिकंजा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 4 November 2018

मोटर साईकिल पर बिना हेल्मेट और तीन सवारी चलाने पर कसा जायेगा शिकंजा

लखनऊ। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में इन्ट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैंनेजमेन्ट सिस्टम (आईटीएमएस) प्रणाली की व्यवस्था लागू की जा रहीं है। इस व्यवस्था के द्वारा ट्रैफिक सिस्टम को कन्ट्रोल किया जायेगा। इस सिस्टम के द्वारा शहर के लोगों को सुरक्षित शहर देने के लिये कारगर सिद्व होगा, जो ट्रैफिक का उलंघन करता है, इस सिस्टम में सब कैप्चर होगा।
लखनऊ स्मार्ट सिटी की बैठक के बाद मण्डलायुक्त अनिल गर्ग ने आईपीएन को बताया कि नाइट वीजन कैमरों के द्वारा दिन व रात दोनों समय पूरे शहर की निगरानी होगी। इन्ट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैंनेजमेन्ट सिस्टम प्रणाली की व्यवस्था लागू हो जाने पर क्राइम कम होगा, सड़को की सुरक्षा होगी और दुर्घटना कम करने में अच्छा सिद्व होगा। इसके साथ ही तेज गति से वाहन चलाने वालों की भी ट्रैकिंग होगी। मोटर साईकिल पर बिना हेल्मेट और तीन सवारी चलाने पर भी शिकंजा कसा जायेगा, जिससे दुर्घटना कम होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad