‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड’ के साथ एक खास अभियान शुरू करेगा डिस्कवरी चैनल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 26 November 2018

‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड’ के साथ एक खास अभियान शुरू करेगा डिस्कवरी चैनल

स्पेशल फोर्स के पूर्व विशेषज्ञों द्वारा चुनिंदा असैन्य नागरिकों को कड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे आपातकालीन स्थितियों में मदद के लिए सबसे पहले आगे आ सकें

लखनऊ। वास्तविक मनोरंजन के लिए भारत का अग्रणी मंच – डिस्कवरी चैनल अपनी तरह का पहला सैन्य-आधारित शो ‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड’ शुरू करने जा रहा है। इस शो में उन चुनिंदा असैनिक नागरिकों को प्रस्तुत किया जाएगा जो भारतीय समाज की भलाई के लिए आगे आने के इच्छुक हैं। 12 सदस्यों का यह मजबूत ‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड’, सहन-शक्ति बढ़ाने वाले एक कैंप में हिस्सा लेगा जिसमें स्पेशल फोर्स यानी विशेष बलों के पूर्व विशेषज्ञों की निगरानी में उन्हें कड़े शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक चुनौतियां भी दी जाएंगी। इस प्रशिक्षण के जरिये इन नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों में बचाव कार्य में सबसे पहले आगे आने में मदद मिलेगी। 5 एपिसोड की इस सीरीज का प्रीमियर 30 नवंबर को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल एवं डिस्कवरी एचडी वल्र्ड पर होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम के लिए चुने गए प्रतिभागी अलग-अलग पृष्ठभूमि से हैं जिनमें इंजीनियर, खेल प्रबंधन विशेषज्ञ, डॉक्टर, मार्शल आटर््स ट्रेनर, फिटनेस प्रेमी और एक नवोदित पत्रकार भी शामिल हैं। ‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड’ में दिल्ली, उत्तराखंड, मुंबई, कश्मीर, हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे देश भर के अलग-अलग स्थानों के असैन्य नागरिक शामिल किए गए हैं। इस सभी को खास तौर पर तैयार किए गए इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड कैंप में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसका नेतृत्व गोरखा राइफल्स के वरिष्ठ कर्नल मनीष सरीन करेंगे। उनके साथ मारकोस, एनएसजी और पैरा एसएफ जैसे विशेष बलों के 5 पूर्व सैनिक भी शामिल होंगे।
‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड’ ने एलआईसी, इंडियन आॅइल कॉरपोरेशन इंडिया और बजाज डोमिनर 400 जैसे दिग्गज ब्रांड्स को आकर्षित किया है, जो इस शो से ‘को-पावर्ड बाय’ प्रायोजकों के रूप में जुड़े हैं।
डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स इंडिया की प्रीमियम एवं डिजिटल नेटवक्र्स की वाइस प्रेसिडेंट ज़ुल्फिया वारिस ने कहा, ‘‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड एक टीवी शो से कहीं ज्यादा है। यह नागरिकों को प्रेरित करने का एक प्रयास है कि वे आगे बढ़कर एक अभियान की शुरुआत करें ताकि आपातकाल की स्थिति में आधिकारिक मदद पहुंचने से पहले वे मदद के लिए आगे आ सकें। कड़े प्रशिक्षण के बाद ‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड’ को आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे दूसरे नागरिकों के सामने एक मिसाल कायम करके उन्हें भी आगे आने के लिए प्रेरित कर सकें।’’
‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड’ के कैंप कमांडर कर्नल मनीष सरीन कहते हैं, ‘‘‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड का कॉन्सेप्ट मुझे काफी दिलचस्प लगा। जरा सोचिए, युवाओं का एक समूह अपनी इच्छा से कड़े से कड़ा प्रशिक्षण लेने को तैयार है ताकि वे नागरिकों के रूप में समाज को कुछ बेहतर दे सकें। वो कौन-सी बात उन्हें इस हद तक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी और क्या वे वाकई यह कर दिखाएंगे? मेरे लिए यह भारतीय युवाओं के विश्वास की परीक्षा होगी?
‘इंडियाज़ सिटीज़न स्क्वाड’ का प्रीमियर डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी एचडी वल्र्ड और यू-ट्यूब पर भारत के पहले समर्पित मिलिटरी चैनल वीर बाय डिस्कवरी पर होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad