मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एनजीओ चलाने वाले एक युवक को पुलिस ने एक करोड़ 86 लाख के दो हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। बड़ी-बड़ी कम्पनियां काली कमाई को सफेद करने के लिए एनजीओ का सहारा ले रही थी। ऐसी धोखाधड़ी का पता तब चला जब मुरादाबाद पुलिस को हिमांचल प्रदेश से एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना मिली थी। जहाँ पड़ताल के बीच अगवा किये गए युवक को ढूँढने के दौरान बड़ी संख्या में नकली नोटों की खेप मिली है। एनजीओ बड़ी-बड़ी कंपनियों से कमीशन के तौर पर काली कमाई को सफ़ेद करने का काम कर रही थी। पुलिस ने इस दौरान अमरोहा के अनुज पुत्र सुरेश को नकली नोटों के साथ हिरासत में लिया है वहीं अमरोहा के ही आरिफ और राजेश मौके से भागने में सफल रहे।
सहायक पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद की पाकबड़ा पुलिस को सूचना मिली थी की 22 नवम्बर को संजोली शिमला हिमांचल प्रदेश के रहने वाले जोबन जोशी पुत्र किशनदास को कुछ लोगों ने अगवा कर पैसे की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में पड़ताल शुरू की तो उस व्यक्ति को छोड़ा जा चुका था। पुलिस उसे साथ लेकर अगवा किये जाने वाली जगह पर जब पहुची तो वहां पर भारी संख्या में नकली करेंसी बरामद हुई। जिसमे दो हजार की 93 नकली नोटों की गड्डियां पाई गई। पुलिस ने इस दौरान मौके से एक व्यक्ति अनुज पुत्र सुरेश को गिरफ्तार कर लिया जिसने पूछताछ में बताया कि वह एक समता विकास समिति के नाम से एनजीओ चलाता है। इनके द्वारा बड़ी कंपनियों से चेक लेकर उनका टैक्स बचाने का काम किया जाता है, जहाँ दूसरे तरफ इन्हें कमीशन की मोटी रकम काट कर कैश पैसे दे दिए जाते है। पार्टी को यह नकली नोटों की गड्डियां दिखा कर उन्हें भरोसे में लेने का काम करते थे।
इसी क्रम में गुडगाँव की एक कंपनी केपिटल फर्स्ट में बतौर मिडीएटर जोबन जोशी ने एनजीओ से पैसे दिलाने का वादा किया था। कंपनी की शर्तानुसार टोकन मनी के तौर पर एनजीओ द्वारा कैपिटल फर्स्ट कंपनी को तीन लाख रूपये भेजे गए। उसके बाद कैपिटल फर्स्ट कंपनी के अन्य प्रतिनिधि और जोबन जोशी एनजीओ की जाँच करने मुरादाबाद आ गए। जहाँ उन्हें एनजीओ में कुछ गड़बड़ी मिलने पर कंपनी के प्रतिनिधि वापस चले गए जबकि जोबन जोशी को इन लोगों ने पकड़ लिया और भेजे गए तीन लाख रूपये मांगने लगे। किसी तरह यह उनके चंगुल से आज़ाद हुए और पुलिस से संपर्क किया। पुलिस फरार चल रहे लोगों की तलाश में जुट चुकी है।
No comments:
Post a Comment