श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दाैरान सुुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ अब तक दो आतंकवादी मारे गये, अभी भी मुठभेड़ जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एहतियातन मोबाइल सेवा निलंबित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के अभियान के खिलाफ आम जनता सड़कों पर उतर आयी जिसकी वजह से लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें भी हुयीं।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने कुलगाम के रेडवानी में आज तड़के तलाश अभियान चलाया। इस दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान दो आतंकवादी मारे गये। आखिरी सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी है।
Post Top Ad
Monday, 26 November 2018
दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये, मुठभेड़ जारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment