मुंबई । समाजवादी पार्टी ने औरंगाबाद स्थित पड़ेगांव की अंसार कॉलोनी के मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान के लिए भूखंड देने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी विधायक व प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के नेतृत्व एक शिष्टमंडल ने वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।
आजमी के नेतृत्व में औरंगाबाद स्थित मस्जिद उमर बीन खताब और मस्जिद अकबर एन्ड मदरसा के पदाधिकारियों ने सोमवार को राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से मुलाक़ात कर औरंगाबाद स्थित पड़ेगांव के अंसार कॉलोनी के मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान के लिए भूखंड देने की मांग की। वित्त मंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि औरंगाबाद की पड़ेगांव अंसार कॉलोनी मुस्लिम बहुल इलाका है। इस इलाके में मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रिस्तान नहीं होने से काफी असुविधा होती है। यहां के लोगों को शव को दफनाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। इससे समय की बर्बादी होती है और काफी परेशान होना पड़ता है।
आजमी ने वित्त मंत्री को बताया कि पड़ेगांव की अंसार कॉलोनी में कब्रस्तान नहीं होने से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मुस्लिम समाज के लोगों के लिए कब्रस्तान के लिए तत्काल भूखंड देने की जरुरत है। आजमी ने बताया कि अंसार कॉलोनी में सरकारी भूखंड है, जिसे मुस्लिम समाज को दिया जा सकता है। वित्त मंत्री से उक्त भूखंड को तत्काल देने की मांग की गई। इस प्रतिनिधिमंडल में सपा के कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment