Published at :28th November, 2018, 8:06 PM
सुल्तानपुर—- जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन कृषि भवन अहिमाने में आयोजित किया गया जिसमें किसानों को योजनाओं के लाभ हेतु जानकारी के लिये समाज कल्याण विभाग , जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा जागरूकता स्टाल लगाया गया है वही किसानों के उपयोग हेतु उपकरण व् यंत्र जैसे तमाम स्टाल लगाये गये है कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 10 बजे से होना था जिसमे जिले के जनप्रतिनिधियों व् जिले के आलाकमान अधिकारी का प्रोग्राम में पहुँचना सुनिश्चित था लेकिन इस किसान मेला कार्यक्रम में कोई जनप्रतिनिधि नही पहुंचा वही दिन के लगभग तीन बजे मुख्य विकास अधिकारी पहुंचे जहां उन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया तत्पश्यात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेले में लगे हर स्टाल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त करने के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत हुई ।
कार्यक्रम शुरआत से पहले क्या हुआ किसानमेला में—
किसान मेला में एक रिटायर्ड कर्मचारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिटटी की जाँच के लिए प्रधान मंत्री द्वारा मृदा परीक्षण योजना चलाया गया है जिसके तहत खेत की मिट्टी के जाँच के बाद ही फसल उगाना चाहिये जिससे यूरिया खाद की मात्रा का सही पता लग जाता है ,खेत में कितना खाद डाला जिससे फसल दुगनी प्राप्त होती है जिसका पता मिटटी जाँच के बाद ही लग पाता है उन्होंने आगे यह भी कहा कि मृदा परीक्षण के तहत फसल चक्र भी अपनाना चाहिये कि समय पर किस फसल की बोआई करना चाहिये इसी परीक्षण को कजरी के तमाम गीतों के माध्यम से किसानों को बताने का प्रयास किया जैसे हमरे सझवन से नीद आवत बाय, हाल खेती वाली केसेन बताई पिया समझाई न, बिना बैल के किसान रातो दिनवा परेशान, कबहु समय न होई जोताई पिया कैसेन बताई न कजरी गा कर किसानों को जानकारी दी इसी क्रम में तमाम उपस्थिति डॉक्टरों ने, पशुओं के पालन व् पशुओं से होने वाली बीमारी के बारे में किसानों को अवगत कराया इसी क्रम में
डॉ ए के सिंह ने बताया कि जो इस समय कृषि का मुख्य टाइम हे इस समय आलू टमाटर गोभी की रोपाई का काम चल रहा है कोई समान एक साथ मार्केट में आता है उसका दाम कम हो जाता है इस लिये लता वाली सब्जी गन्ने आदि के खेत में लगाये वही आलू प्याज केला बुआई से पहले बीज का उपचार करे उन्होंने खेत में आलू प्याज और हरी सब्जियों की बुआई के समय कौन कौन से खाद कितना खेत में डाले जा जानकारी दी
शिक्षकाए भी दिखी मेले में—-
किसान मेले के इस आयोजन कार्यक्रम में गनपत सहाय पी जी कालेज की भी शिक्षकाए भी दिखी एक शिक्षका ने बताया कि हम इस मेले में मुर्गी पालन , पशु पालन , फसल उपजाऊ के बारे में जानकारी करने आये है हर स्टाल पर जाकर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे है ।
प्रचार प्रसार नही गांव के लोगो से हुआ मालूम;—
मेले में आये किसान शोभनाथ जो दुवेपुर के रहने वाले ने बताया कि हम बीज खरीदने आये है मेले की जानकारी पूछने पर उन्होंने बताया कि मेले की जानकारी नही थी बस गांव के एक व्यक्ति ने बताया और बीज खरीदने आये है वही ब्लॉक करोदिकला से आये किसान ने कहा कि यह मेला लूट घसोट का मेला है न तो मेले के आयोजन के लिये गांव में प्रचार प्रसार कराया गया न तो अखबारों के माध्यम से प्रसारित कराया गया जो लोग सामाजिक है उन्ही को इस कार्यक्रम के बारे में पता है और जो सिर्फ किसानी कर अपने परिजनों का जीवकोपार्जन कर रहे उनको इस इस कार्यक्रम के बारे में मालूम नही है।
डी डी कृषि, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा—-
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान देश की रीढ़ है किसान खेतो में मेहनत कर अन्न सब्जी आदि चीजे पैदा करता है जिससे हम लोग ग्रहण करअपना पेट भरते है उन्होंने आगे कहा कि भाई चारा , प्रेम की भावना से रहकर हमे काम करना चाहिए जिससे अपना देश तरक्की के रास्ते पर हमेशा रहे वही डी डी कृषि ने किसानों को संबोधित कर सरकार की योजनाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
वही डी डी सी कृषि से कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधियों के न उपस्थिति होने पर कहा कि जिन जनप्रतिनिधियों को आना था किसी कारण वश नही आ पाए वही किसानों के आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि बिभाग द्वारा हर ब्लॉक पर कार्यक्रम की सूचना दी गई थी उन्होंने आगे यह भी कहा कि तीन लाख से ऊपर किसान अपने जनपद में है जिनकाऑनलाइन रजिस्ट्रेषन हो चूका है और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है बहरहालइस मेला कार्यक्रम में लगभग 1500 किसान की उपस्थिति दर्ज है।
No comments:
Post a Comment