मथुरा। नवीपुर- कोटवन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित टायर प्लांट का बाॅयलर फट जाने से स्क्रैप में भीषण आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर तीन घंटे से अधिक समय में काबू पाया।
मंगलवार देर रात कोटवन नवीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टायर से आॅयल निकालने वाले प्लांट सर्वोत्तम इंडस्ट्रीज का वाॅयलर अचानक फट गया। इससे सामने पड़े हुए रबर के स्क्रैप में आग लग गई। जिससे उसकी चपेट में सारा स्क्रैप आ गया। स्क्रैप के आग पकड़ते ही लपटें उठने लगी। आग लगने से वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए कोई भी संसाधन नहीं थे। करीब एक घंटे तक आग की लपटें और धुआं उठने से लोग परेशान हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एवं दमकल आग बुझाने के लिए पहुंच गई। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना एसडीएम वरुण कुमार पांडेय को दी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि अग्निकांड से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
उधर, ग्रामीण इस अग्निकांड एवं उससे होने वाले प्रदूषण को लेकर आक्रोशित नजर आए। घटना के बाद प्लांट प्रबंधन के लोग वहां से नदारद हो गए। एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। घटनाएं बार-बार क्यों हो रही है। इसको लेकर भी प्लांट प्रबंधन को नोटिस भेजा जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र में पुराने टायर से तेल निकालने की करीब दो दर्जन फैक्ट्री चल रही हैं। छह माह पूर्व इसी इकाई में बाॅयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई थी।
Post Top Ad
Wednesday, 28 November 2018
सर्वोत्तम इंडस्ट्रीज में बाॅयलर फटने से स्क्रैप में लगी आग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment