Micromax ने लॉन्च किया पहला Android TV | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 3 November 2018

Micromax ने लॉन्च किया पहला Android TV

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स इन्फॉर्मेटिक्स लिमिटेड ने अपना पहला गूगल-सर्टिफाइड एंड्रॉयड TV दो वेरिएंट 49 इंच और 55 इंच में लॉन्च कर दिया है। 49 इंच वाले टीवी की कीमत 51,990 रुपये और 55 इंच वाले टीवी की कीमत 61,990 रुपये रखी गई है।

कंपनी के निदेशक रोहन अग्रवाल ने कहा कि हमने उन उपभोक्ताओं के लिए ये टीवी उतारे हैं, जो लार्जर देन लाइफ एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं और स्मार्ट एंड्रॉयड कॉन्टेंट को बिगर, शार्पर और क्रिस्टल क्लियर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। हम इस सेगमेंट में और प्रॉडक्ट उतारेंगे।

गूगल के सर्टिफाइट Android TV में गूगल प्ले स्टोर, गेम्स, movies और music उपलब्ध होता है। माइक्रोमैक्स का ये नया टीवी Android Oreo पर बेस्ड है, जिसके साथ ज़बरदस्त Dolby और DTS साउंड सर्टिफिकेशन दिया गया है।

इसमें क्वॉडकोर A53 प्रोसेसर के साथ 2.5 जीबी DDR, 3GB रैम और 16GB का EMMC फ्लैश रोम, बिल्ट इन क्रोमकास्ट, वॉयस इनेबल्ड सर्च के साथ गूगल असिस्टेंट और वायरलेस स्मार्टफोन कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कहा कि ये टीवी अगले महीने से स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad