लखनऊ। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने उ.प्र. की कानून-व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, पुलिस जनता को और जनता पुलिस को मार रही है। उनका कहना है कि बुलंद प्रदेश की खराब तस्वीर को भाजपा सरकार प्रस्तुत कर रही है।
अजय कुमार लल्लू ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात का अंदाजा आप सिर्फ समाचार पत्रों की सुर्खियों को पढ़ें तो मालूम चल जायेगा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से भीड़ तंत्र के हवाले कर दिया गया है। उन्होनें कल आगरा में 10वीं की छात्रा के उपर मनचलों के द्वारा पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर देने की घटना की भत्र्सना करते हुए कहा कि महिलाओं के उपर होने वाले अपराधों में 24 फीसदी की बढोत्तरी हुई है। औसत रूप से प्रत्येक दिन बलात्कार के 8, महिलाओं को भगा ले जाने के 30 और महिला हिंसा से जुड़े अन्य 100 मामलें दर्ज किये गये हैं। भाजपा की सरकार पूरी तरह से महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम हो चुकी है।
लल्लू ने कहा कि केन्द्र सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने में नाकाम होने के कारण प्रदेश को हिंसा की आग में झोकना चाहती है। बुलंदशहर में स्याना तहसील की घटना इस बात का सबूत है कि किस तरह से भीड़ तंत्र सरकार पर हावी होकर हिंसा फैलाना चाह रही थी और असफल होने पर वहां के इंस्पेक्टर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। प्रदेश् में 2017 में 195 मामले साम्प्रदायिक हिंसा के दर्ज हुए जो 2016 में 162 मामले थे। सरकार अमन चैन पसंद प्रदेश की जनता को नफरत की आग में ढकेलने का काम कर रही है।
Post Top Ad
Tuesday, 18 December 2018
यूपी में पुलिस जनता को और जनता पुलिस को मार रही है: कांग्रेस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment