उ.प्र. विधानसभा में लहराये सरकार विरोधी बैनर, प्रश्नकाल स्थगित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 18 December 2018

उ.प्र. विधानसभा में लहराये सरकार विरोधी बैनर, प्रश्नकाल स्थगित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन का प्रश्न प्रहर विपक्ष की हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष ने सदन में सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर लहराये। अध्यक्ष ने हंगामा होते देख पहले आधे घंटे और फिर बाद में 12 बजकर बीस मिनट तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा, बसपा और कांगे्रस प्रदेश की काननू-व्यवस्था, किसानों की समस्या समेत अन्य विषयों पर चर्चा कराने की मंाग कर रहे थे। समाजवादी पार्टी नेता इकबाल महमूद, बहुजन समाज पार्टी नेता लालजी वर्मा और कांगे्रस के अजय कुमार उर्फ लल्लू एक साथ खडे़ होकर सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी सदस्य ‘भाजपा तेरे जमाने में, पुलिस पिट रही थाने में’ जैसे अपने हांथों में सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर लाये थे, जिसे लहराते देखा गया। अध्यक्ष ने उनके विषयों को प्रश्नकाल के बाद रखने की बात कही लेकिन विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा। अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग अपने घर से आपत्तिजनक बैनर लाये हैं, इससे लगता है कि आप सोचकर आये हैं कि सदन की कार्यवाही बाधित करेंगे, जो अनुचित है। बार-बार आग्रह के बावजूद विपक्ष के अड़ियल रवैये को देखते हुए श्री दीक्षित ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। पीठ ने स्थगन काल को 12 बजकर बीस मिनट तक के लिए बढ़ा दिया। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बावजूद विपक्ष वेल में बैठा रहा और कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, योगी बाबा मस्त है जैसे सरकार विरोधी नारे लगाता रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad