हरदोई-18 दिसंबर भारत सहित दुनिया भर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें जगह जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा को लेकर बातचीत की जाती है लेकिन इसी मौके पर यूपी सरकार ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने के दिशानिर्देशों को देने में पीछे रह गई सोमवार 17 तारीख को शाम लगभग 6बजे अल्पसंख्यक अधिकार दिवस को मनाने का फरमान जारी किया गया जिसमें जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रणब कुमार पाठक ने भी आनन फानन में सभी मदरसों व मिनी आई टी आई को सूचित कर सभी अध्यापकों को हरदोई में दोपहर तीन बजे तक उपस्थित होने का आदेश दे दिया।ताकि जिले में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जा सके।अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने के लिए हरदोई के एक मदरसे को चुना गया जिसमे सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही पहुंचे और अपने अधिकारों के लिए गुहार लगाई आपको बताते चलें कि भारत में अल्पसंख्यक का दर्जा जिन लोगों को मिला है उनमें सिख ईसाइ जैन बौद्ध और पारसी भी शामिल हैं परंतु इस कार्यक्रम में इन सभी समुदाय का कोई भी व्यक्ति शामिल न था प्रोग्राम में पहुंचे जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रणब कुमार पाठक ने अल्पसंख्यकों के अधिकार पर कुछ रोशनी डालते हुए कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाए चला रही है जैसे पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना दश्मोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना शादी अनुदान योजना मदरसा आधुनिकीकरण योजना मिनी आई टी आई योजना ऐसी कई योजना हैं जिनसे अल्पसंख्यक लाभ ले सकते हैं वहीं कार्यक्रम में मौजूद मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने गुहार लगाई कि मदरसों में बेहद कम सैलरी पर पढा रहे आधुनिकीकरण शिक्षक तीन साल से केंद्रांश न मिलने के कारण भुखमरी की कगार पर आ गये हैं जिनकी कोई सुनने वाला नहीं है क्या यही अल्पसंख्यक के अधिकार है कि कोई व्यक्ति भूखा मरेगा तभी सरकार को याद आयेगी सरकार द्वारा कहा गया था कि जल्द ही जिले के सारे मदरसों को पोर्टल पर डाला जायेगा जिसके बाद शिक्षकों की तनख्वाह इसी के पोर्टल के जरिए दी जाने लगेगी परंतु सारे मदरसे पोर्टल पर पड़ चुके जिन्हें लाक भी कर दिया गया लेकिन आधुनिकीकरण अध्यापकों की तनख्वाह का कोई अता पता नहीं है फिलहाल अल्पसंख्यक अधिकारी प्रणब कुमार पाठक ने इसको गंभीरता से लेते हुए कहा की सभी मदरसों के अध्यापक गण अपने लेटर पैड पर केंद्राष न मिलने के संबंध में लिख कर मुझे लेटर उपलब्ध कराये मै उसे ऊपर पहुंचाने की कोशिश करुंगा।
Post Top Ad
Tuesday, 18 December 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment