दाहिने अंग, कनपटी में गोली लगने की बात, घटना का कारण स्पष्ट नहीं
>> जमीन कारोबार से जुड़ा था विपुल कुमार ,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
पटना ( अ सं ) । राजधानी जिले पटना से सटे बिक्रम में कातीब के लड़के की गोली मारने की घटना से सनसनी फैल गयी हैं । विपुल कुमार के सिर में गोली लगने की बात सामने आयीं हैं । घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं । विपुल कुमार भाजपा पार्टी के आईटी सेल का सक्रिय मेंबर था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं ।
बिक्रम निबंधन कार्यालय के कातीब सत्येन्द्र कुमार के बेटे विपुल कुमार ( 26 )वर्ष को सिर में गोली मारी गयी है ।असपुरा नदी के समीप ,विपुल कुमार अपने किराए के कार्यालय में था की गोली मारी गयी है । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार युवक के दाहिने तरफ पीछे सिर में गोली लगने की सूचना हैं । विपुल कुमार ,इधर जमीन के कारोबार में जुटा था और अपने पिता के काम में भी हाथ बंटा रहा था। वहीं भाजपा पार्टी के आईटी सेल का सक्रिय मेंबर था।
घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और कई लोगों से पूछताछ किया लेकिन कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, अभी घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं । प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी बिक्रम लाया गया । गंभीर स्थिति में रेफ़र कर दिया गया । ऐसी सूचना है की विपुल को इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल पटना में भर्ती कराया गया है ।
No comments:
Post a Comment