प्रदर्शन कर रही नर्सों में शामिल हैं कई गर्भवती महिलाएं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 18 December 2018

प्रदर्शन कर रही नर्सों में शामिल हैं कई गर्भवती महिलाएं

लखनऊ। स्टाफ नर्स पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर महिला अभ्यार्थियों ने स्वास्थ्य भवन का घेराव किया। वहीं प्रदर्शन कर अभ्यार्थियो ने मांग की कि उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स की रिक्तियों पर 1650 स्टाफ नर्सों की तैनाती की जाए। लखनऊ स्थित स्वास्थ्य भवन पर आज सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला अभ्यार्थियो ने राज्य सरकार से हुंकार भरी है । वही अभ्यार्थियो ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टाफ नर्स की रिक्त पदों पर पिछले साल लिखित परीक्षा करायी गयी थी । जिनमें 2388 स्टाफ नर्सो को चयनित किया गया। साथ ही बताया कि इन कुल नर्सों में स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत 1830 व चिकित्सा शिक्षा में विभाग में 558 नर्सों को चयनित किया गया है , लेकिन 1830 में से 419 नर्सों की तैनाती कर दी गई। वहीं बचे 1650 नर्सों की तैनाती अभी तक नहीं की गई है।

प्रदर्शन में मौजूद महिला अभ्यार्थी अस्मिता राय ने बताया कि इन बचे हुए पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले दो महिने से स्वास्थ्य भवन का चक्कर लगा रहे हैं पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमारी मांग पर कोई अमल नहीं किया गया। साथ ही कहा कि जब अपनी मांग स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों से की जाती है तो कोई न कोई बहाना बताकर हमारी मांग को नजरअंदाज कर दिया जाता है।

अस्मिता ने मांग को लेकर बताया कि रिक्त स्टाफ नर्स पदों पर नियुक्ति की जाए। साथ ही बिना किसी जनपद चुनाव के किसी भी जिले में अतिशीघ्र नियुक्ति दी जाए। वहीं उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे पर जल्द अमल नहीं किया गया तो हम सभी नर्सेज शासन के खिलाफ न्यायालय में जाने के लिये बाध्य होंगी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad