एम डी एम की लकड़ी की मांग प्रधानाध्यापिका को पड़ा महंगा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 18 December 2018

एम डी एम की लकड़ी की मांग प्रधानाध्यापिका को पड़ा महंगा

सुल्तानपुर- दोपहर  के मिड डे मिल के लिये स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने प्रधान से लकड़ी की मांग किया तो प्रधान  तेवर में आ गए और कहा कि आप के कहने से कोई काम नही करूँगा जैसे होता है वैसे होता रहेगा बात बढ़ी तो प्रधान  का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया और प्रधानाध्यापिका को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने तक की धमकी दे डाली लेकिन प्रधान प्रतिनिधि को नही मालूम था कि उनकी जुबानी तीसरा जुबान रिकार्ड कर रहा है जब मामला वायरल हुआ तो प्रधान  के होश उड़ गए शिक्षक संघ ने शिकायत किया तो पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया पुलिस घर पहुंची तो प्रधान प्रतिनिधि घर छोड़ कर भाग लिए ।

क्या है मामला—–

मामला जनपद के  गोसाईगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वहेदा ग्राम पंचायत  से जुड़ा है थाना दोस्तपुर  के खालिसपुर दुर्गा गांव की  निवासी क्रांति सिंह  प्रधानाध्यापिका है, बताया जाता है कि बीते सोमवार को उन्होंने, स्कूल में लकड़ी न होने के चलते बच्चों को एमडीएम भोजन के तहत प्रधान को फोन पर लकड़ी भेजवाने के लिये कहा तो प्रधान जी के तेवर सातवे आसमान पर चढ़ गया पारा इतना बढ़ गया कि उन्होंने प्रधानाध्यापिका को अपशब्दों का प्रयोग कर ठीक करने की बात कर डाली उनको नही मालूम था कि उनकी यह जुबानिअप्शब्द रिकॉर्ड हो रहा है जब मामले का वाइस रिकार्ड वायरल हुआ तो शिछक संघ हरकत में आया और थाने पहुंच कर मामले की तहरीर दी पुलिस जब हरकत में आई तो वही प्रधान घर छोड़ कर भाग गए जिनके द्वारा फोन पर कहा गया कि जा कर एफ आई आर करा देना बहरहाल पुलिस प्रधान की तलाश में जुटी हुई है।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad