क्षय रोग की नई दवा को मिली विश्वस्वास्थ्य संगठन की स्वीकृति, केजीएमयू में कल होगा शुभारम्भ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 9 December 2018

क्षय रोग की नई दवा को मिली विश्वस्वास्थ्य संगठन की स्वीकृति, केजीएमयू में कल होगा शुभारम्भ

लखनऊ। क्षय रोग,टीबी की एक नई दवा बिडाकुलीन, का शुभारम्भ सोमवार को ,किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेल्बी हाॅल में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ महेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भटट् करेंगे।

विश्व के 27 प्रतिशत क्षय रोग के मरीज भारत में

उत्तर प्रदेश क्षय रोग कार्यक्रम की टास्क फोर्स के चैयर मैन एवं रेस्परेट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ सूर्यकांत ने बताया कि विश्व के 27 प्रतिशत क्षय रोग के मरीज भारत में हैं। साथ ही टी.बी की समस्या भी देश तथा प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है।इस के उपचार हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ एक नई दवा बिडाकुलीन के उपयोग किए जाने पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। कार्यक्रम में इस दवा का चिकित्सास्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ महेंद्र सिंह द्वारा शुभारम्भ किया जाएगा।

जिसमें केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट , राज्य क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डाॅ संतोष गुप्ता, विश्वस्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डाॅ उमेश त्रिपाठी, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ बीके सिंह, डाॅ अजय वर्मा, डाॅ एसके सिंह तथा किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अन्य चिकित्सक एवं क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad