INX मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ, पहुंचे ईडी के दफ्तर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 19 December 2018

INX मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ, पहुंचे ईडी के दफ्तर

आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने समन जारी किया है। पी चिदंबरम को आज ही हाज़िर होने को कहा गया है।

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील से जुड़े सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुकदमों में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक 15 जनवरी तक बढ़ा दी थी। सीबीआई ने भ्रष्टाचार तो प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच के लिये केस दर्ज किये थे। इस मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 305 करोड़ रुपये की मंजूरी के संबंध में कथित भूमिका के लिए जांच एजेंसियों के दायरे में आए हैं।

इस मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते चिदंबरम ने 30 मई को हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जिसके बाद जस्टिस एके पाठक ने केस की सुनवाई के लिये अगली तारीख तय कर दी थी क्योंकि सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे। आपको बता दें कि इस मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति का भी नाम सामने आया है। सीबीआई का कहना है कि कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड से मंजूरी दिलाने के लिये 10 लाख डॉलर की रिश्वत ली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad