हैदराबाद। कैसा नजारा होाते है जब बचचे बापसे बड़े हो जाते हैं। फिर भी बाप का दिल फूले नही समाता। ऐसा ही वाकया पुलिस विभाग में काम करने वाले पिता और बेटी को आमने-सामने आते हुआ। यदि एक ही कार्यक्रम के दौरान दोनों का आमना-सामना हो और पिता गर्व से बेटी को सलामी देकर कहे जय हिन्द तो वहां का नजारा क्या होगा। ऐसी घटना तेलंगाना में देखने को मिली। जहां डीएसपी पिता ने अपनी एसपी बेटी को गर्व से सलाम ठोका। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोग मुस्कुरा उठे। खुद गर्वित पिता के होठों पर भी मुस्कान थी।
हैदराबाद के राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी के पुलिस उपायुक्त एआर उमा महेश्वर शर्मा पिछले 30 सालों से पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे हैं और अगले साल वह रिटायर हो जाएंगे। शर्मा फिलहाल राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी में पुलिस उपायुक्त हैं जबकि उनकी बेटी सिंधू शर्मा 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने चार साल पहले पुलिस में नौकरी शुरू की है।
रविवार को जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो पिता ने गर्व से अपनी बेटी को सलाम ठोका। सिंधू तेलंगाना के जगतियाल जिला की पुलिस अधीक्षक हैं। उमामहेश्वरी ने कहा, ‘ड्यूटी के दौरान पहली बार हम आमने-सामने आए हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं जो उनेक साथ काम करने का मौका मिला।’ हम दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं। घर में हम बिलकुल बाप बेटी की तरह रहते हैं। सिंधू ने कहा यह अच्छा अवसर है हमें साथ काम करने का मौका मिला।
No comments:
Post a Comment