सुनिये यू पी के आबकारी मंन्त्री ने क्या किया खुलासा मंन्त्री जी को मालूम है कहाँ कहाँ बिकती है अवैध शराब | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 25 February 2019

सुनिये यू पी के आबकारी मंन्त्री ने क्या किया खुलासा मंन्त्री जी को मालूम है कहाँ कहाँ बिकती है अवैध शराब

सुल्तानपुर जनपद के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह को मालूम है कि जनपद में कहां-कहां किन-किन होटलों ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री की जाती है यह हम नहीं कह रहे हैं यह आबकारी मंन्त्रीजय प्रताप सिंह खुद बयां कर रहे हैं जनपद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट में मंन्त्री जय प्रताप सिंह सेजब मीडिया ने सवाल पूछा कि कि जनपद में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की भठ्ठी जलती है और करोड़ों रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है आबकारी महकमा खुलासा नहीं कर पाता लखनऊ वाराणसी की एस टी एफ टीम अवैध शराब के अड्डों व कारोबरियो को पकड़ती है तब मामले का खुलासा हो पाता है तो मंन्त्री जी ने सफाई देते हुएकहा कि नहीं आबकारी महकमा पूरी तरह से सजग रहता है सहारनपुर रुड़की में जहरीली शराब से मौत के बाद जनपद की पुलिस और आबकारी महकमा लगातार छापे मारी कर रही हैजिसके तहत अवैध शराब के अड्डो को नष्ट किया जा रहा है वही होटलों ढाबो पर अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी मंन्त्री ने कहा कि मुझे मालूम है कि होटलों ढाबो पर अवैध शराब बेची जाती है बिभाग को भी मालूम है सवाल उठता है कि जब मंन्त्री जी और उनके बिभाग को मालूम है तो पुलिस और मंन्त्री जी का बिभाग क्यू नही पकड़ पाता क्यू एस टी एफ को इन शराब माफियाओं पर नकेल कसना पड़ता है सवाल यह उठता है कि कैसे प्रदेश में भरस्टाचार खत्म होगा कैसे देश के पी एम व सी एम का सपना साकार होगा जब बिभाग के मंन्त्री और बिभाग के अधिकारियों को मालूम होने के बाद भी कार्यवाही नही की जाती

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad