- परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में प्रेमिका के घर के गेट में गुरूवार सुबह एक युवक का फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आरोप है कि हत्या करने के बाद शव को लटकाया गया। इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आलमबाग के मवैया निवासी राजेश चौधरी किसान है। उनका बेटा अभिषेक चौधरी (22) शक्ति भवन में संविदा कर्मचारी था। भाई शुभम के मुताबिक बुधवार रात उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह चला गया। इसके बाद रात में अभिषेक ने फोन करके बताया कि वह पारा गांव में रहने वाली प्रेमिका के घर पर है। यह सुनकर उसके भाई और चाचा पारा गांव पहुंचे। लेकिन वह नहीं मिला।
शुभम का कहना है कि वे लोग अभिषेक को काफी देर तक खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिला। गुरुवार तड़के उन्हें जानकारी हुई कि अभिषेक का शव उसकी प्रेमिका के घर के गेट पर उसकी शर्ट से लटक रहा है। वे लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि अभिषेक की गर्दन में शर्ट लिपटी थी। उसका शव बैठी मुद्रा में था। उन लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभिषेक की मौत का कारण हैंगिंग आया है।
प्रेमिका को मैसेज कर लगाई फांसी
इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि अभिषेक पारा गांव में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था। युवती के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। उन लोगों ने तीन दिन पहले युवती की सगाई कहीं और कर दी। इस बात की जानकारी जब अभिषेक को हुई तो वह बुधवार रात युवती से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। उसने युवती को फोन करके मिलने की बात कही, लेकिन युवती ने उससे मिलने के लिए मना कर दिया। इसके बाद उसने अपने मोबाइल से युवती को मैसेज किया कि उसकी मौत के जिम्मेदार वह और उसका मंगेतर होगा।
No comments:
Post a Comment