एसटीएफ ने  इनामी लुटेरे को दबोचा   | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 February 2019

एसटीएफ ने  इनामी लुटेरे को दबोचा  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने चार-पांच महीने पहले एक व्यवसायी से सवा पांच लाख रुपये लूटे थे। इस संबंध में बाराबंकी पुलिस ने इनाम घोषित किया था।
एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि संगठित अपराध एवं अपराधियोें के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि  थाना-फतेहपुर, जनपद बाराबंकी से 25 हजार  का पुरस्कार घोषित अपराधी गणेश यादव थाना क्षेत्र महमुदाबाद जनपद सीतापुर की तरफ से कस्बा फहेतपुर बाराबंकी की तरफ आ रहा है।  इस सूचना पर एसटीएफ टीम पटेल ने चैराहा कस्बा फतेहपुर बाराबंकी में खड़ी थी। तभी मुखबिर ने दूर से इशारा करके बताया कि जो व्यक्ति हीरो होण्डा पैशन मोटरसाइकिल से आ रहा है, वहीं इनामी अपराधी गणेश यादव है, जिसे एसटीएफ की टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम व पता गणेश यादव पुत्र बच्चू यादव, निवासी ग्राम-अतरौरा, थाना बख्शी का तालाब, जनपद लखनऊ बताया है।  स्थानीय पुलिस आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
लाखों की लूट की घटना का दिया था अंजाम  
गिरफ्तार अभिुयक्त गणेश ने पूछताछ पर बताया कि करीब चार पांच महीने पहले व अपने साथी अनिल यादव के साथ ग्राम इमलिहा, थाना फतेहपुर, बाराबांकी के निकट व्यापारी धर्मपाल सिंह निवासी रामपुर तेलवानी, थाना-रामनगर, बाराबंकी के ऊपर तमन्चे से फायर कर 5 लाख 25000  लूट कर भाग गये थे। तभी से वह छिपकर इधर-उधर रह रहा था।  एसटीएफ ने बताया कि 25 दिसंबर 2018 को  अनिल यादव पुत्र बेचेलाल यादव निवासी गौसपुर, बाराबंकी पुलिस के द्वारा पकड़ा जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad