छात्र गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट व फायरिंग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 March 2019

छात्र गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट व फायरिंग

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को  पुरानी रंजिश को लेकर छात्रों के गुटों में जमकर मारपीट हो गई। वहीं वर्चस्व को लेकर आगबबूला हुए एक गुट ने कई राउण्ड हवाई फायरिंग भी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक स्कूटी बरामद की है। वही फायरिंग करने वाला पक्ष मौके से फरार हो गये। पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से मारपीट, हवाई फायरिंग व लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चिनहट प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर निवासी विनय सिंह (23)पुत्र राजेश सिंह व मऊ निवासी अखिल(23) पुत्र संजय देवा रोड स्थित रामस्वरुप विश्वविद्यालय में बीकॉम के छात्र हैं। विनय चिनहट के दयाल रेजीडेंसी में किराये के मकान में रहता है जबकि अखिल देवा रोड स्थित कान्तीपुरम कालोनी में रहता है। पीड़ित विनय ने बतया करीब 15 दिन पहले रामस्वरूप विश्वविद्यालय में एंवल फंक्शन के दौरान उसी कॉलेज के ही दो छात्र राहुल ओझा, दिव्यांश अवस्थी से विनय के एक साथी आनन्द रावत से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था तभी से राहुल व दिव्यांश आनन्द की तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को रामस्वरूप विश्वविद्यालय के सामने से जा रहे विनय का रास्ता रोक कर राहुल व दिव्यांश ने आनन्द के बारे पूछते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जिससे वहां लडाई-झगड़ा होने लगा। किसी तरह मामला निपटने के बाद विनय अखिल के साथ अपने घर वापस आ गया तभी पीछे से राहुल ओझा, दिव्यांश अवस्थी अपने 7-8  साथियों के साथ वहां पहुंचा और विनय सिंह व अखिल की जमकर पिटाई कर दी। जिससे विनय व अखिल को सिर पर गंभीर चोंटे आ गयी । दोनों पीड़ित के विरोध के बाद राहुल ओझा ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। विनय ने तुरंत मारपीट की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विनय की तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल ओझा, दिव्यांश अवस्थी सहित 7 अन्य अज्ञात लोगों पर मारपीट, हवाई फायरिंग व लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मौके से एक स्कूटी भी बरामद हुई है। घटना के बाद  आरोपी वहा से फरार हो गए।वही पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियो की सरगर्मी से तलाश में जुटी है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad