अमृतसर। दो दिन पहले पाकिस्तान की हिरासत में पहुंचे देश के वीर और जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान भारत लौट चुके हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और राजनयिकों ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली थीं। बता दें कि सोमवार को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था। जिसके बाद वे वहीं पर सेना की गिरफ्त में फंस गए थे। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी ओर से शांति के कदम के तौर पर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। इससे पहले भारत ने पाक से कहा था कि वह तत्काल और बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करे। पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेकते हुए अभिनंदन की बिना शर्त रिहाई पर हामी भर दी थी। देश अपने वीर सपूत का बेसब्री और बेकरारी से एकटक इंतजार कर रहा था। आपको इसकी कुछ खास तस्वीरें दे रहा है।
Post Top Ad
Friday, 1 March 2019
भारत वापस लौटे अभिनन्दन हो रहा महाअभिनन्दन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment